सिवान :– बड़हरिया विधानसभा के लिए टिकट की रेस में जैसे ही इंद्रदेव पटेल का नाम आया वैसे ही जदयू में बगावत शुरू हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी श्याम बहादुर सिंह ने टिकट रेस में पीछे होते ही बगावती तेवर अपना लिया। श्याम बहादुर सिंह ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि अब वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे।
श्याम बहादुर सिंह ने सिवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी के पति, सह पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाया हैं। श्याम बहादुर सिंह ने रमेश कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरा टिकट कटवा दिया। रमेश कुशवाहा ने ही मेरा टिकट कटवाने का काम किया हैं।श्याम बहादुर सिंह ने आगे कहा कि वो 14 अक्टूबर को अपना नामांकन निर्दलीय करेंगे। उन्हें नामांकन करने से अब कोई नहीं रोक सकता। इसके साथ वो फोन पर बातचीत में कहा कि अब वो जेडीयू से इस्तीफा दे देंगे। अगर जनता उन्हें विधायक बनाती है तो भी वो निर्दल ही रहेंगे। जेडीयू में दुबारा जाने का सवाल ही नहीं उठता।










