सिवान में एक दरोगा ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गंदी गाली दी है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि किस तरह दरोगा निरंजन कुमार आम जनता के बीच महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गाली दे रहा है। वायरल वीडियो सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है यह वीडियो आज सुबह का बताया जा रहा है।

वीडियो के बारे में बताया जाता है कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक घर के शेड को टक्कर मार दिया था। इसके बाद वहां स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जहां पर स्थानीय आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए थाना में तैनात दरोगा निरंजन कुमार मौके पर पहुंचे। आम जनता को समझाने के क्रम में ही निरंजन कुमार ने महाराजगंज के स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गंदी गालियां देने लगे। भीड़ में ही खड़े किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दरोगा निरंजन कुमार द्वारा सांसद को गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद इस लोगों में इसकी चर्चा हैं।


थानाध्यक्ष ने बताया– SP सर को दी गई जानकारी
वही जब इस मामले में भगवानपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह से बिहार न्यूज़ एक्सप्रेस टीम ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आज सुबह का यह वीडियो है जब ट्रक के द्वारा एक शेड में टक्कर मार दी गई थी। इसके बाद लोग आक्रोशित हुए थे और वहीं पर दरोगा निरंजन कुमार गए हुए थे जहां पर उन्होंने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को महोदय को दी गई है।
वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा ने स्विच ऑफ किया नंबर
वही दरोगा निरंजन कुमार के द्वारा सांसद जनार्दन सिंह अग्रवाल को गाली देने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जब इस मामले पर दरोगा निरंजन कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विच ऑफ मिला। बताया जा रहा है कि जब से उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब उन्होंने अपना नंबर स्विच ऑफ कर लिया। निरंजन कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।







