✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान : राज्य स्वास्थ्य समिति एवं चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड, जैन पल्स प्राईवेट लिमिटेड देव कम्पलेक्स के 102 एम्बुलेंस संचालक 18 सितंबर से हड़ताल पर चले जाएंगे। इसको लेकर डीएम को आवेदन भी दिया है। उनकी मांगों में श्रम अधिनियम के तहत वेतन एवं अन्य सुविधा देने एवं अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान करना शामिल है। चालकों ने कहा कि हर माह वेतन देने का समय निर्धारित किया जाए, साथ ही सभी कर्मचारियों को (पे-स्लीप) प्रत्येक माह दिया जाए। वाहन खराब होने पर ससमय मरम्मत कराया जाए एवं उक्त अवधि का वेतन चालक एवं ईएमटी को दिया जाए। कहा कि सभी कर्मचारी, संस्था के हर नियम का पालन करते हुए अभी तक कार्य का निर्वहन निष्ठापूर्वक कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संस्था के द्वारा कर्मचारियों के लिए एकरारनामा में किए गए श्रम अधिनियम के एक भी नियम/कानून का पालन कंपनी के द्वारा नहीं की जा रही है। इस कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।

 
				 
							






