✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी आह्नान पर विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने जंक्शन पर प्रदर्शन किया। उनकी मांगों मेंआठवें वेतन आयोग के गठन, बोनस के सीलिंग को सातवें वेतन आयोग के आधार पर किए जाने एवं यूपीएस में दस प्रतिशत कटौती को वापस लिए जाना शामिल है। प्रदर्शन में शामिल कर्मी सिग्नल कार्यालय विद्युत होते हुए इंजीनियरिंग कार्यालय, रेलवे कालोनी, एईएन आफिस पहुंचे और पुनः इंजीनियरिंग कार्यालय पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के शाखा मंत्री कामरेड विनोद रंजन गिरि एवं अध्यक्षता अध्यक्ष कामरेड सुधीर सिंह ने की। शाखा मंत्री ने कहा की दिल्ली में चुनाव के समय हीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आठवें वेतन आयोग की घोषणा की गई, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी वेतन आयोग की कमेटी द्वारा इसकी घोषणा नहीं की गई। इससे रेल कर्मचारियों में एवं अन्य केंद्रीय कर्मचारी एवं राज्य भर के कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। प्रदर्शन में अब्दुल मजीद खां, मोहम्मद जान खां, सत्येंद्र पंडित मोहम्मद तौफीक, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, कमर अली, सुभाष यादव, रजनीश सिंह , विकास कुमार सहित कर्मचारी एवं यूनियन पदाधिकारी शामिल थे।









