सिवान :– शराब के साथ बाइक सवार दो गिरफ्तार

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान : मुफस्सिल थाना की पुलिस ने छोटपुर के समीप से एक बाइक से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के टंडवा निवासी विशाल कुमार साह व पवन कुमार यादव शामिल हैं। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक मो. अख्तर खान ने प्राथमिकी कराई है। आवेदन में बताया कि 15 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार विशाल कुमार साह व पवन कुमार यादव बैग में शराब लेकर छोटपुर अंडर बाई पास होते हुए शहर की ओर जा रहा है। सूचना पर छोटपुर हाईवे तीनमुहानी के पास पहुंचकर वाहन जांच शुरू की गई। इस दौरान पाया कि एक बाइक पर सवार दो युवक काफी तेजी से हकाम मोड़ की तरफ जा रहे थे। जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से बाइक सहित पकड़ लिया गया। बैग के अंदर से दस बोतल शराब बरामद किया गया।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram