✍️ परवेज अख्तर/सीवान
हुसैनगंज (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कन्हैया चौधरी की देखरेख में शिविर लगाकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डा. अंशु प्रिया ने 29 महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग की गई एवं हबीबनगर, हथौड़ा एवं करहनु विद्यालय में कुल 221 छात्राओं को कैंसर का टीका दिया गया। डा. चौधरी ने बताया कि नौ से 15 आयु के भीतर सभी छात्राओं को कैंसर का वैक्सीन देकर वायरस से फैलने वाले कैंसर पर रोक लगाई जा सकती है।
Advertisements








