✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: जंक्शन पर संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहे तीन युवकों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की है। इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर निगरानी के दौरान तीन व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर पाए गए। जिन्हें ड्यूटी व पाली स्टाफ द्वारा रोककर रेल परिक्षेत्र में होने की पूछताछ की गई। प्लेटफार्म टिकट या अधिकार पत्र की मांग करने पर उनके पास कोई प्रतिकार पत्र नहीं मिला। जिन्हें रेल अधिनियम की धारा 147 के तहत हिरासत लेते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवकों में दारौंदा थाना क्षेत्र के हाथोंपुर निवासी गुलशन कुमार, थाना क्षेत्र के धनौती निवासी मोनू कुमार व आयुष कुमार शामिल हैं।
Advertisements









