✍️ परवेज अख्तर/सीवान
आंदर (सिवान) : मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया जा रहा है। शुक्रवार को प्रखंड के उच्च माध्यमिक व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरवां परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत नौ से 14 आयु की 97 बच्चियों को एचपीवी का वैक्सीन लगाया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। अभियान के क्रम में ओरल हाइजीन, मेस्ट्रूअल हाइजीन और अन्य स्वास्थ्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि बच्चियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया गया। मौके पर डा. आयुषी, डा. सत्येंद्र कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार राय, प्रखंड स्वास्थ्य उत्प्रेरक मधुरेंद्र कुमार, प्रीतम कुमार आदि उपस्थित थे।









