✍️ परवेज अख्तर/सीवान
हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के बघौनी गांव से एक छात्र 17 सितंबर की सुबह बिना बताए घर से गायब हो गया। इस मामले में उसके चाचा नबी रसूल ने 19 सितंबर को थाना में आवेदन देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया है कि उनका भतीजा आतिफ रजा नौवीं कक्षा का छात्र है, जो घर वालों को बिना बताए घर से गायब हो गया है। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि सनहा दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही है।
Advertisements









