सिवान :– AK 47, कार्बाइन के साथ भारी संख्या में हथियार–कारतूस बरामद। अयूब खान के गिरोह के गुर्गे से घर से हुई बरामदगी

Share

सीवान में एसटीएफ और जिला पुलिस ने लोजपा (आर) के नेता और कुख्यात रईस खान और अयूब खान के संगठन के सदस्य के घर छापेमारी कर एके 47 रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है। एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गाँव में छापेमारी कर एक महिला सहित 3 लोग को गिरफ्तार किया है। वहीं अयूब खान फरार चल रहा है। छापेमारी कर एक एके-47 रायफ़ल, एक देशी कट्टा, एक दोनाली बंदूक, दो एके-47 लोडेड मैगजीन, एके-47 का 143 पीस ज़िंदा कारतूस, एक कार्बाइन और 24 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

बता दें कि अयूब ख़ान और उनके भाई रईस ख़ान हाल ही में लोजपा (आर) में शामिल हुए थे। सीवान पुलिस और एसटीएफ ने सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गाँव में रईस खान के घर पिछले महीने ही छापेमारी की थी ,इस दौरान भारी मात्रा में एके 47 का कारतूस और अन्य हथियार बरामद किया गया था।जिसके बाद रईस खान और उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। सीवान एसपी मनोज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात रईस खान और अयूब खान गिरोह के सदस्य अब्दुल कलाम आजाद, बाबू अली अंसारी और समीना खातून किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने-अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध हथियार छुपा कर रखे हुए हैं। जिसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसटीएफ और जिला पुलिस के द्वारा ग्यासपुर में छापेमारी की गई।इस दौरान एके 47 रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया गया।वहीं एक महिला सहित तीन लोग को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि अयूब खान फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram