सिवान :– आवश्यक सूचना, बिजली सेवा रहेगी बाधित। जाने कब रहेगी बाधित

Share

सिवान में आगामी 5 सितंबर को बिजली सेवा कुछ समय के लिए बाधित रहेगी। सिवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी। हज़रत मोहम्मद साहब की जयंती पर शहर में जुलूस निकाली जाती है जिसको लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।

इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सिवान को एक पत्र जारी कर बिजली सेवा बाधित करने का निर्देश दिया हैं। पत्र में लिखा है कि उपर्युक्त विषयक सूचित करना है कि इस वर्ष सीवान शहरी क्षेत्र में हजरत मोहम्मद साहब की जयंती 2025 के अवसर पर दिनांक-05.09.2025 को दिन मे जुलूस निकाला जाना है, उक्त अवसर पर दिनांक- 05.09.2025 को 08:00 बजे पूर्वाह्न से जुलुस की समाप्ति होने तक सीवान शहरी क्षेत्रान्तर्गत विद्युत आपूर्ति बाधित रखेगे। उसी तरह सिवान अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत भी स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकरी से स्वयं अथवा सहायक अभियंता के माध्यम से समन्वय स्थापित करते हुए जुलुस निकालने के समय विधुत आपूर्ति बाधित रखेगें।

Advertisements

बता दें कि हज़रत मोहम्मद साहब की जयंती, जिसे ईद-ए-मिलाद-उन-नबी कहा जाता है। मुस्लिम कैलेंडर के रबीउल अव्वल महीने की 12 तारीख को मनाई जाती है। पूरे जिले में बड़े उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया जाता हैं। बताया जाता है कि पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन इसी दिन हुआ था और उन्हें अल्लाह का अंतिम दूत माना जाता हैं। इस दिन मस्जिदों पर घरों को सजाया जाता हैं।

सिवान में ये जुलूस पुरानी किला मैदान से निकलते हुए कागजी मोहल्ला, जेपी चौक, थाना रोड होते ग्यारहवीं मस्जिद पर समाप्त हो जाता हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram