सिवान में डांडिया नाइट्स की धूम, लोगों ने जमकर किया एंजॉय

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान: बिहार न्यूज एक्सप्रेस और नटपा के सौजन्य से नवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को शहर के तुलसी वाटिका में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में युवतियों और महिलाओं के साथ-साथ युगल जोड़े ने शिरकत करते हुए डांडिया नृत्य किया और जमकर लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा नेत्री सह भाजपा से विधानसभा की दावेदार रूपल आनंद, भावी विधानसभा प्रत्याशी सह वार्ड पार्षद आजम अली, अभिनव कुमार रानू, नगर पार्षद पल्लवी प्रिया उर्फ पूजा कुमारी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता जायसवाल, पूर्व बीडीओ ताप्ती वर्मा, लोजपा के युवा नेता आदित्य पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित किया।

वहीं इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक श्रीवास्तव, सचिन कुमार व परवेज अली द्वारा आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं डांडिया नाइट के हरेक प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार अरविंद पाठक ने उद्घोषक के रूप में मंच का संचालन किया जबकि अंत में कथक नृत्यांगना और संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में पत्रकार नीरज पाठक, मृत्युंजय कुमार सिंह, आकाश कुमार, निरंजन कुमार, अभिषेक उपाध्याय, अरविंद कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल कुमार, सूरज कुमार आदि मौजूद रहें।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram