✍️ सचिन कुमार/सीवान
सिवान में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा हैं। सिवान शहर के बबुनिया रोड स्थित तुलसी वाटिका में डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा हैं। बिहार न्यूज एक्सप्रेस और नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) द्वारा भव्य डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा हैं। आगामी 25 सितंबर को डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा हैं। इस डांडिया नाइट्स में आप मात्र 99 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप 9934861333, 7004714317 या 9546532300 नंबर पर फोटो, नाम, डीटेल्स भेजकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही आपको डांडिया नाइट्स में इंट्री दी जाएगी। वही आयोजक के तरफ से डांडिया नाइट्स में शामिल सभी के लिए स्नैक्स, पानी, फ्रूट की व्यवस्था की गई हैं। नवरात्रि के अवसर पर 25 सितंबर को आयोजित डांडिया नाइट्स में शामिल सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। वही आयोजक ने बताया कि डांडिया नाइट्स के सीट लिमिट है इसलिए आप भी जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करावे और डांडिया नाइट्स का आनंद लें।
























