सिवान में DM–SP एक्शन में, चुनाव को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

Share

शहर में केंद्रीय बल संग डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च

सिवान: जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने गुरुवार की रात शहर क्षेत्र में केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं जिला पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान दोनों वरीय पदाधिकारियों ने शहर एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया और लोगों से अपील किया कि वे निर्भय होकर मतदान करें व लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। डीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो। वहीं एसपी ने कहा कि अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फ्लैग मार्च में डीडीसी मुकेश कुमार, सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, सदर सीओ रविशेखर, नगर थाना इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, महादेवा थानाध्यक्ष विनीत विनायक, सराय थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram