✍️ परवेज अख्तर/सीवान
महाराजगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के सिकटिया बाजार के समीप गुरुवार की सुबह एक दुकान में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सिकटिया निवासी ओमप्रकाश पांडेय के पुत्र रौनित पांडेय (32) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सिकटिया बाजार में रौनित पांडेय जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। गुरुवार की सुबह जब लोग दुकान पर आए तो देखा कि दुकान का दरवाजा सटा हुआ है। उसके बाद दुकान का गेट खोला गया तो देखा गया कि रौनित संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। सभी लोग पास गए तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में होने की जानकारी मिली है।








