✍️ परवेज अख्तर/सीवान
भगवानपुर हाट ( सिवान ): थाना क्षेत्र के पनियाडीह बाजार में 26 सितंबर को रंगदारी देने का विरोध करने के आरोप में कुछ लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी थी। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ओम प्रकाश गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इसमें गणेश सिंह, सुरेंद्र सिंह उर्फ मलखान सिंह और रमेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है
Advertisements








