✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: शहर में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर शनिवार की सुबह दस बजे से रात दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा व सहूलियत सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह बिजली कटौती करीब 16 घंटे तक की हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली बंद होने व चालू होने के समय में कुछ बदलाव हो सकता है। अगर जुलूस देर से निकलता है तो बिजली देर से बंद होगी। वहीं दूसरी ओर अगर प्रतिमा विसर्जन जुलूस निर्धारित समय से पहले समाप्त हो जाता है, बिजली की सप्लाई जल्द चालू कर दी जाएगी। बिजली बंद रहने का असर शहर के सभी इलाकों पर पड़ेगा। उन्होंने लोगों से बिजली कटौती से पूर्व बिजली संबंधी कार्यों को पूरा कर लेने की अपील की है।








