✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली कोठी पुल के पास से पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हमीद अफरोज अंसारी व थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी आमीर अली है। उनके पास से पुलिस ने एक कट्टा व दो गोली बरामद हुआ है। इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 26 सितंबर को मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बांसोपाली कोठी पुल के पास दो युवक हथियार के साथ किसी गंभीर अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पर पहुंच कर छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में दो बदमाशों को एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-691/25 दर्ज किया गया है। दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।








