सिवान :– रैबीज से बचाव के लिए 104 कुत्तों को किया गया टीकाकरण

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान: पशुपालन विभाग द्वारा कुत्तों में रेबीज रोग की रोकथाम के लिए शहर-ग्रामीण क्षेत्र के 104 पालतू कुत्तों का टीकाकरण रविवार को किया गया। इस रेबीज रोधी टीकाकरण का शुभारंभ राजकीय पशु चिकित्सालय सिवान के प्रागंण में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. अहसनुल होदा एवं पशु शल्य चिकित्सक डा. ज्ञानेंद्र शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विभाग द्वारा टीका लगाने को अभियान का रूप दिया गया है। यह टीकाकरण पूरी तरह से निशुल्क था। इस शिविर में डा. विजय कुमार चौधरी, डा. राहुल आनंद एवं डा. गौरव कुमार सिंह के द्वारा शिविर में उपस्थित श्वान (कुत्तों) पालकों एवं पशुपालकों को रेबीज संबंधित जानकारी दी गई। एंटी-रैबीज का टीकाकरण पशु शल्य चिकित्सालय में रविवार को सुबह आठ से पांच बजे तक दिया गया। इसमें करीब दो सौ पालतू कुत्तों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि एक दिवसीय निःशुल्क रेबीज रोधी टीकाकरण सह जन जागरुकता शिविर का आयोजन राजकीय पशु चिकित्सालय सिवान एवं अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय महाराजगंज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु जिलांतर्गत दो केंद्र सदर अनुमंडल में राजकीय पशु चिकित्सालय एवं महाराजगंज अनुमंडल में प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय में आयोजित किया गया। रविवार को एक सौ चार कुत्तों को टीकाकरण किया गया। मोबाइल भेटनरी युनिट (एमवीयू) के पशु चिकित्सक डा. संदीप वर्मा एवं डा. विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram