सिवान :– लाली यादव हत्याकांड में चंदन सिंह का आया नाम, पत्नी ने 9 लोगों पर दर्ज कराई FIR

Share

– लाली हत्याकांड में पत्नी सीमा ने दर्ज कराई Fir

– चंदन सिंह समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज

Advertisements

– FIR में जमीनी विवाद में हत्या का जिक्र

– चंदन सिंह के समर्थक सोशल मीडिया पर बता रहे निर्दोष, निष्पक्ष जांच की मांग

सिवान:– चर्चित दिनेश यादव उर्फ लाली यादव की हत्या मामले में मृतक की पत्नी सीमा यादव ने चैनपुर थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। चैनपुर सिसवन थाना में केस संख्या 321/25 दर्ज किया गया हैं। सीमा यादव ने आवेदन के माध्यम से बताया कि उसके पति दिनेश यादव उर्फ लाली यादव 8 सितंबर 2025 लगभग 6.30 बजे घर से पल्सर मोटरसाइकिल से ग्रामीण भरत पटेल के पुत्र चंदन पटेल के साथ मजदुर को पैसा देने नवादा गांव गए उसके बाद वो पैसा देकर वापस आ रहे थे उसी समय 6.50 से संध्या में चैनपुर में स्थित पंचमंदिर के पास पहुंचे की पहले घात लगाकर अपराधकर्मी एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के डीबी गांव निवासी स्व. रामाश्रय यादव का पुत्र राहुल कुमार, संजय सिंह के पुत्र सन्नी सिंह तथा 4-5 अज्ञात अपराधी तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ गए और मेरे पति को घेर लिया तथा हत्या करने की नियत से पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।

गोली मेरे पति के सिर, पीठ, कमर व हाथ पर लगी तथा गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण मेरे पति की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। गोली की आवाज सुनकर मैं, मेरे भसुर लक्ष्मण यादव, व्यास यादव, राम श्रृंगार यादव तथा अन्य ग्रामीण दौड़े और हल्ला किया तब अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए। आवेदन में सीमा यादव ने बताया कि उपर्युक्त घटना में लाइनर का काम गांव के ही अब्बास राइन के पुत्र अख्तर राइन और चंद्रिका यादव के पुत्र रोहित यादव ने किया है तथा घटना के पूर्व से ही मेरी पति की रेकी कर रहे थे।

सीमा यादव ने आगे बताया कि मेरे पति की पूर्व से ही एमनगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के डिब्बी गांव निवासी श्रीराम सिंह के पुत्र चंदन सिंह, चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी स्व. मनन सिंह के पुत्र रिशी सिंह, फतेह सिंह के पुत्र चंद्र मोहन प्रसाद नारायण सिंह, सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी स्व. बैजनाथ राय के पुत्र शशि भूषण राय उर्फ एसबी राय, छपरा जिला के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर बरहिया गांव निवासी स्वर्गीय हरेंद्र यादव के पुत्र शैलेंद्र यादव और सिवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र ब्रजेश सिंह से दुश्मनी चली आ रही थी और इस दुश्मनी के कारण सभी व्यक्ति साजिश एवं षड्यंत्र रचकर सुपारी देकर मेरी पति की हत्या करवाए हैं। उक्त लोगों से पूर्व से ही मेरे पति का जमीन संबंधी विवाद था।

चंदन सिंह के समर्थक बता रहे उन्हें निर्दोष

वही चंदन सिंह के समर्थक उन्हें निर्दोष बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके समर्थक पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे हैं। वही अभी तक इस मामले में चंदन सिंह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं। हालांकि उनके समर्थक सोशल मीडिया पर ये लिख रहे है कि इस मामले में चंदन सिंह निर्दोष है, उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा हैं। पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करे तो सच्चाई सामने आएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram