✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव में मंगलवार की देर शाम महावीरी मेला के दौरान एक युवक ने लकड़ीनुमा गदा से रसूलपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति सह शेखपुरा निवासी संजय मांझी के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर मौजूद मजिस्ट्रेट व बड़हरिया थानाध्यक्ष ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने संजय मांझी को सदर अस्पताल लाया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मेला में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, स्थानीय लोग मेला से भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार सदर अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच की। हमलावर युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी है।


घटना का कारण मृत संजय मांझी के साथ आपसी विवाद बताया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार बाबू हाता में मंगलवार की देर शाम महावीरी मेला का आयोजन किया गया था। मेला के लिए जुलूस निकाला जा रहा था इस दौरान मुखिया पति संजय मांझी भी प्रशासन के साथ चल रहे थे। मेला के अंदर पांच से छह लोग एक स्थान पर थे। उसमें से एक युवक ने लकड़ी से बने गदा से मुखिया पति के सिर पर वार कर दिया, इससे मुखिया पति वहीं घायल होकर गिर गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।








