सिवान :– आरिफ हुसैन के घर NIA टीम की छापेमारी. पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी के संपर्क में आने का शक

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान :– राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) की टीम ने मंगलवार को एमएच नगर थाना क्षेत्र के बसंत नगर निवासी व संदिग्ध गतिविधि मामले में आरोपित आरिफ हुसैन के घर छापेमारी की। करीब पांच घंटे चली छापेमारी के दौरान टीम द्वारा स्वजनों से भी पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार एनआइए की टीम सुबह पांच बजे दर्जनों विशेष पुलिस बल के साथ बसंत नगर गांव पहुंची, जहां आरिफ के घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। इसके बाद स्वजनों से पूछताछ व मामले की जांच-पड़ताल शुरू हुई। स्थानीय लोगों की मानें तो आरिफ हुसैन के स्वजन पंजाब में रहते हैं। वहीं बसंतनगर में उसके चाचा-चाची का परिवार रहता है। बताया कि आरिफ भी कभी-कभार गांव पर आकर रहता है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी की सूचना नहीं है। बता दें कि 28 अगस्त को पड़ोसी देश से संदिग्ध गतिविधियों के मामले में एनआइए ने दिल्ली एयरपोर्ट से आरिफ को गिरफ्तार किया था। जहां टीम उसके सभी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए थी। बताया जाता है कि आरिफ पहले नेपाल गया, उसके बाद पाकिस्तान व बंगलादेश के खुफिया एजेंसी के संपर्क में आया।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram