✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: आरपीएफ ने आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दो नाबालिग बच्चा को बरामद कर सुरक्षित रूप से सीडब्लूसी को सौंप दिया। इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक मयंक भूषण तिवारी और कांस्टेबल शिव प्रसाद तिवारी ड्यूटी के दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर फुट ओवर ब्रिज के पास दो नाबालिग को डरे सहमे पाया। उनसे पूछताछ किए, तो दोनों ने अपना परिचय एकमा निवासी सत्यम कुमार व सुधीर कुमार के रूप में दिया। आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत तुरंत कार्रवाई की गई। बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद उन्हें भैसा खाल स्थित बृहद आश्रय गृह में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा के पास पहुंचाया गया। दोनों नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रूप से सीडब्लूसी को सौंप दिया गया।
Advertisements








