✍️ सचिन कुमार/सीवान
सिवान: शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर शनिवार को होटल सफायर इन में विशेष फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और मां दुर्गा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। आयोजक रुपेश कुमार ने कहा कि यह पहल धार्मिक जागरूकता और सामाजिक एकता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी पढ़ी-लिखी होने के बावजूद धर्म और संस्कृति से दूर होती जा रही है, ऐसे आयोजनों से उन्हें सनातन धर्म और उसके मूल संदेशों के प्रति जागरूक किया जा सकता है।



आईएमए के सचिव एवं नेत्र सर्जन डा. शरद चौधरी ने कहा कि नवरात्रों के दौरान फलाहार आयोजन युवाओं को धार्मिक परंपरा से जोड़ने और समाज में एकता स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि नवरात्रों में फलाहार जैसे आयोजन युवाओं में अपने धर्म और संस्कृति के प्रति सम्मान और जागृति पैदा करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक जागरूकता फैलाता है, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूती देता है। कार्यक्रम में कुमार गंधर्व उर्फ बंटी, मनोज राम, नीरज शर्मा, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष राम प्रेम शंकर सिंह, अनुराधा गुप्ता, पंकज कुमार सोनी, मनीष सिंह, सुभाष प्रसाद, राजीव चौबे, प्रवीण कुमार, प्राचार्य रविन्द्र राय आदि शामिल रहे।













