सीवान में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

Share

सीवान जिले के बड़हरिया और जामो थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित पुरैना बाजार में शनिवार को बड़ा बवाल हो गया। यहां जामो पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में पुलिस की एक वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन के सभी शीशे तोड़ दिए गए। हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। मामला रामपुर गांव में चल रहे पोल्ट्री फार्म को लेकर है। ग्रामीणों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म से बदबू और बीमारी फैल रही है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। इसी को लेकर आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर बड़हरिया और जामो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि भीड़ उग्र हो गई और अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस का वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक मुकेश कुमार ने बताया कि भीड़ ने अचानक गाड़ी को घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। किसी तरह सभी पुलिसकर्मी भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। फिलहाल घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात को नियंत्रण में लेने की कोशिश की जा रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram