सचिन कुमार/सिवान
सिवान :– जिला में एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने तीन राउंड गोलियों से फ़ायरिंग कर फ़रार हो गए है। घटना सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र की पुरानी बाज़ार की बताई जा रही है। घटना उस वक़्त हुई है जब दुकानदार अपने दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दो की संख्या में आए बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियों से फ़ायरिंग कर फ़रार हो गए। वही बदमाशो ने दुकान पर एक कागज पर लिखे पुर्जे के ज़रिए तीन दिन के अंदर बीस लाख रुपये की रंगदारी की भी माँग की है।


फ़ायरिंग में सवर्ण ब्यवसाइ के सीसे और काउंटर पर गोली के साफ़ निशान देखे जा सकते हैं। जो आप टीवी स्क्रीन पर साफ़ तोड़ से देख सकते हैं। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अमन दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से शहर के मुख्य बाज़ार में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।








