हसनपुरा/सिवान :– आपसी विवाद में सेवानिवृत्त सैनिक की पीटकर हत्या

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

हसनपुरा (सिवान) : एमएच नगर थाना के मेरही में गुरुवार की शाम आपसी विवाद विवाद में सेवानिवृत्त सैनिक की पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान मेरही निवासी गौतम सिंह (65) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम आपसी विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं गौतम सिंह को अधिक चोट लगने कारण उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में गौतम सिंह की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। इस मामले में भतीजा सुधीर कुमार सिंह ने फर्द बयान पर आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। सुधीर कुमार ने अपने बयान में कहा है कि गुरुवार की शाम मेरी बुआ चिंता कुंवर दुर्गा जी के स्थान की साफ-सफाई कर अपने घर लौट रही थी। तभी अचानक अमर सिंह, रिंकू देवी, शिवानी देवी, शालू कुमारी, मनु कुमारी, आदर्श कुमार गोरख सिंह ने मिलकर उसे मारने पीटने लगे। बुआ के शोर मचाने पर मैं और मेरे चाचा गौतम सिंह व अन्य लोग छुड़ाने के लिए पहुंचते तो तभी अमर सिंह ने मेरे चाचा को डंडा से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद मुझे, मेरे पिता तथा चचेरे भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं विश्राम सिंह ने मेरे चाचा की मोबाइल पर धमकी देकर कहा कि केस करोगे तो जान से मार देंगे। जब हम सभी सदर अस्पताल इलाज के लिए जा ही रहे थे तभी मेरे चाचा गौतम सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को सौंप दिया।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram