सिवान :– मंत्री रेणु देवी ने 375 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का किया वितरण

Share

सचिन कुमार, रिंकू कुमार की रिपोर्ट…

सिवान :– बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री रेणु देवी सीवान पहुंची। सीवान पहुंचने पर मंत्री रेणु देवी ने शहर के अम्बेडकर भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शिरकत किया। इस दौरान सीवान डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी मनोज तिवारी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री रेणु देवी और जिला प्रशासन के द्वारा 375 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

Advertisements

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल देखा गया। अनुकंपा के आधार पर शिक्षा विभाग में कुल 146 पद पर, होमगार्ड के 220 पद पर और जन वितरण प्रणाली के 09 दुकान के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। शिक्षा विभाग के अंतर्गत मृत सरकारी कर्मियों के 146 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया की गई थी।

जिसमें विद्यालय लिपिक के लिए और विद्यालय के परिचारी पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। होमगार्ड की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 220 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जबकि जन वितरण प्रणाली के दुकान के लिए अनुकंपा के आधार पर कुल 09 आश्रितों को लाइसेंस वितरित किया गया। इस दौरान मंत्री रेणु देवी ने कहा कि नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया और सभी अभ्यर्थी इस नियुक्ति पत्र के हकदार थे। यह सभी कार्य एनडीए की सरकार में ही संभव है क्योंकि कुछ लोग अधिकार यात्रा पर निकले थे, लेकिन पता नहीं कौन सा अधिकार दिया। वहीं मंत्री रेणु देवी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आज एक अपराधी के घर पहुंच रहे हैं वह अपराधी के घर नहीं जाएंगे तो और कहां जाएंगे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram