✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं शराब भी बरामद की जा रही है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। विगत दो दिनों में उत्पाद विभाग द्वारा 26 शराबियों व दस शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। साथ ही चार दो पहिया व एक चार पहिया वाहन को जब्त किया गया।
Advertisements








