✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: धनौती थाना क्षेत्र के मुंडा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध का इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान भीखम मांझी के रूप की गई है। घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि 29 अगस्त की सुबह भीखम माझी अपने घर के आगे सड़क पार कर रहे थे। तभी एक बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था। हालांकि स्वजन शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। जहां उनकी मौत हो गई।
Advertisements

 
				 
							






