सिवान में दिव्यांग युवक की गोली मारकर हत्या, जमकर मचा बवाल

Share

सीवान में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर बैठे दिव्यांग मुन्ना यादव को गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के दूधी टोला गांव को है। दिव्यांग युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। दिव्यांग मुन्ना यादव को दो गोली लगी है। बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव अपनी गुमटीनुमा दुकान में बैठा था तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

युवक मुन्ना यादव महाराजगंज थाना क्षेत्र के दूधी टोला गांव का रहने वाला है जो युवक दिव्यांग है। मुन्ना यादव अपनी गुमटी नुमा दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मुन्ना की हत्या के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जाम कर दिया।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram