✍️ परवेज अख्तर/सीवान
हुसैनगंज(सिवान) : थाना क्षेत्र के बड़रम में चार सितंबर को भूमि विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस मामले में एक महिला घायल हो गई थी। घायल महिला बालमती देवी ने 19 सितंबर को थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसके पति विदेश में रहते हैं तथा उसकी तीन पुत्रियां है। पुत्र नहीं होने के कारण देवर, सास एवं ससुर मुझे घर से बेदखल करना चाहते हैं। इसको लेकर चार सितंबर की देर रात्रि तीनों मिलकर गाली देते हुए घर में नहीं रहने की धमकी देने लगे। जब मैंने विरोध किया तो देवर विकास कुमार यादव जान से मारने की नीयत से सिर में चाकू मारकर घायल कर दिया तथा गले में गमछा लपेट कर जान लेने की कोशिश करने लगा। मेरी पुत्रियाें द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचें और मेरी जान बचाई। इस दौरान मेरे गले से मंगलसूत्र, कान की बाली व झुमका नोंच लिया गया। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में विकास कुमार यादव, लालमती देवी एवं रामाजी यादव के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।









