सिवान पुलिस ने 5 स्मैक तस्करों को 90 पुड़िया स्मैक, 2 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार

Share

✍️ सचिन कुमार/सीवान

सिवान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस ने स्मैक तस्करोंबको गिरफ्तार किया हैं। सिवान जिला के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने 5 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। सिवान जिला के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने स्मैक बिक्री की सूचना पर थाना क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित ललित बस स्टैंड के समीप छापेमारी किया। पुलिस ने छापेमारी में पांच स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। स्मैक तस्करों के पास से 90 पुड़िया स्मैक, दो लाख रुपया नकद सहित 10 बंडल कागज रैपर व एक बंडल पालिथीन बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में जीरादेई थाना क्षेत्र के नंदपाली निवासी रंजन कुमार यादव, बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा निवासी अंकित कुमार, शैलेंद्र कुमार, राज कुमार व बड़हरिया निवासी अमर सोनी शामिल हैं।

Advertisements

इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित ललित बस स्टैंड के समीप एक व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधित स्मैक की बिक्री की जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक पिंटु कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक अख्तर अली, पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र राय तथा पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। जहां से रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर स्थित एक मकान सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। जहां से अन्य चार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से नशीला पदार्थ व नकद बरामद किया गया। इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 678/25 दर्ज किया गया।

https://www.facebook.com/share/r/19RqhVnZ8Y/

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram