✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान: शहर के श्रीनगर स्थित पावर सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी की फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगानी पड़ी। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जैसे ही इसकी सूचना विद्युत विभाग के पदाधिकारी को हुई तो सभी पदाधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने के बाद विभाग के पदाधिकारी अगलगी के कारण की जांच कर रहे हैं। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह श्रीनगर स्थित पावर सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगी। इसकी सूचना मिलते ही सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व बिजली कर्मियों के साथ पावर सब स्टेशन पहुंचे। आग की भयावह स्थिति देख उन्होंने फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगाई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।








