सिवान जंक्शन पर स्वच्छता शपथ का हुआ आयोजन

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान : वाराणसी मंडल के डीआरएम आशीष जैन के निर्देश व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में जंक्शन पर बुधवार को स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी रेल कर्मचारी एवं हाउस कीपिंग स्टाफ, पैसेंजर को शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को ले प्रभात फेरी भी निकली गई। जो सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफार्म संख्या एक तक चलाया गया। सभी एकत्रित यात्रियों एवं कर्मचारियों से भारत को स्वच्छ बनाने में अपना अपना योगदान देने के लिए उन्हें जागरुक एवं प्रेरित किया गया।

Advertisements

जानकारी के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा महात्मा गांधी के जन्म दिवस दो अक्टूबर तक प्रतिदिन चलाया जाएगा। कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक राधे श्याम रमण, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अवधेश कुमार, डीसीआई प्रणव प्रभाकर, सीआइटी विजय कुमार तिवारी, उप निरीक्षक आरपीएफ संजय कुमार पांडेय, टीसी निशा कुमारी, सुपरवाइजर अभिनंदन कुमार, आशीष कुमार, दीपू कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram