सिवान :– एसपी ने प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान : पुलिस केंद्र के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग और परेड का निरीक्षण करने मंगलवार को एसपी मनोज कुमार तिवारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों के रहने, खाने और दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बताया कि प्रशिक्षु सिपाही के पीटी व परेड प्रदर्शन का अवलोकन कर प्रशिक्षण के प्रति समर्पण की सराहना की गई एवं प्राप्त त्रुटियों के सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने जवानों को बताया कि परेड सिपाहियों की शारीरिक व मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। परेड का उद्देश्य सिपाहियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना है, ताकि वे अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से कर सकें। यह परेड पुलिस विभाग में अनुशासन और एकरूपता को बढ़ावा देने में भी मदद करती है।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram