तेजस्वी बन गए पिछलग्गू, सिवान पहुंचे रामकृपाल यादव ने तेजस्वी–राहुल पर साधा निशाना

Share

सिवान परिसदन में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही संकल्प है कि देश और बिहार 2047 तक विकसित बनें। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

राहुल तेजस्वी की यात्रा में मोदी की मां को गाली देकर हर मां का किया अपमान

Advertisements

मोदी और नीतीश सरकार ने हर माता बहनों को खुले में शौच के दंश से बाहर निकाला। मुफ्त गैस देकर धुएं से मुक्त कराया। आजीविका के लिए मुद्रा योजना से ऋण दिया। जीविका दीदी को ड्रोन दीदी और लखपति दीदी बनाया। आवास, हर घर 125 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर नल से जल, 400 के जगह 1100 का पेंशन, आयुष्मान कार्ड, नौकरियों 35 प्रतिशत आरक्षण दिया। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को रोजगार हेतु 10 हजार की राशि दी जाएगी। 6 महीने के बाद 2 लाख और दिया जाएगा। लेकिन राहुल और तेजस्वी की यात्रा में मोदी की दिवंगत मां को गालियां दी गई। यह देश के हर मां का अपमान है। बिहार के हर मां का अपमान है। बिहार शर्मसार हुआ है। इंडिया गठबंधन ने राजनीतिक नीचता की सारी हदें पर दी हैं। अभी तक राहुल तेजस्वी ने माफी तो दूर खेद तक नहीं जताया है।

तेजस्वी अब बन गए है पिछलग्गू

अपने देखा होगा वोट अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव राहुल गांधी के ड्राइवर बने हुए थे। राहुल गांधी आगे और तेजस्वी यादव पीछे। तेजस्वी को अब तेजस्वी यादव मत बोलिए इनको पिछलग्गू यादव बोलिए। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि मुझे याद है लालू यादव भी कांग्रेस के साथ राजनीति करते थे। परन्तु कभी अपनी पगड़ी कांग्रेस के चरणों पर नहीं रखा। कभी कांग्रेस के पिछलग्गू नहीं बने। आज उनका बेटा कांग्रेस का पिछलग्गू बना घूम रहा है। मुझे पता लालू समर्थकों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। वो बोल रहे कि तेजस्वी ने उनकी नाक कटवा दी। सबका साथ सबका विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की चाहत रहने वाले वैसे सभी समझदार और दूरदर्शी लालू समर्थकों से अनुरोध करना चाहता हूं वो एनडीए के तरफ आ जाएं। यहां विकास भी मिलेगा और सम्मान भी मिलेगा।

सनातन को गाली देने वालों को बुलाकर बिहार का किया अपमान

राहुल और तेजस्वी ने सीता मईया की धरती पर सनातन को गाली देने वालों को बुलाकर बिहार का अपमान किया किया। मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे ने कहा था कि सनातन को डेंगू ओर कोरोना बताते हुए समाप्त करने को कहा था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिहारियों का अपमान किया था।राहुल और तेजस्वी अराजक राजनीति के प्रतीक बन गए हैं। दोनों नेता प्रतिपक्ष के संवैधानिक पद पर बैठकर संवैधानिक संस्थाओं और भारतीय लोकतंत्र पर लगातार प्रहार कर रहे हैं।

लालू के पिच पर राहुल कर रहे बैटिंग, तेजस्वी लगा रहे नारा

लालू यादव के पिच पर राहुल बैटिंग कर रहे हैं और तेजस्वी नारा लगा रहे है देश का पीएम कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो। जब तेजस्वी राहुल के कान में बोलते है कि मेरा नाम भी सीएम के घोषित कर दीजिए तो राहुल के मुंह पर दही जम जाती है। तेजस्वी ने कहा कि खैनी चुना के तरह रगड़ देंगे। किसको रगड़ देंगे। क्या उन गरीबों, अतिपिछड़ों, दलितों को रगड़ेंगे जो मोदी और नीतीश के समर्थन में चट्टान की तरह खड़े हैं। ऐसी भाषा से बिहारवासियों को पुनः जंगलराज की आहट सुनाई पड़ती है। घुसपैठिया बचाओ यात्रा के समापन के दो दिन पहले काग्रेस ने चुनाव आयोग को 89 लाख वोटर्स का नाम काटने का आवेदन दे दिया है। चुनाव आयोग से अपील है कि कांग्रेस द्वारा दी गई सूची को सार्वजनिक करें। ताकि पता चले कि कितने बिहारी है और कितने घुसपैठियें हैं। कही ऐसा तो नहीं है केवल बिहारियों का नाम कटवा रहे है और घुसपैठियों को बचा रहे हैं। वस्तुतः राहुल और तेजस्वी बिहार में अपने संभावित हार को देखते हुए चुनाव से पहले चुनाव आयोग को बलि का बकरा बनाना चाहते हैं। यही बिहार कभी बूथ कैप्चरिंग और रक्त रंजित चुनाव के लिए बदनाम था। आज तो पंचायत से लेकर विधान सभा और लोकसभा का चुनाव ईवीएम से हो रहा है। सोशल मीडिया के जमाने में कहीं कोई गड़बड़ी छिपती क्या? लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि होता है। कोई हारता है तो कोई जीतता है। ये कैसी राजनीति कर रहे हैं राहुल गांधी अगर जीत गए तो बब्बर शेर और हार गए तो ईवीएम हैक और वोट चोरी। जिसको अपने देश के मतदाता पर भरोसा ना हो, संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा ना हो जिसे देश के गौरवशाली लोकतंत्र पर भरोसा ना हो, ऐसे व्यक्ति को आप क्या कहेंगें। क्या विदेशी ताकतों के गोद में बैठी है पप्पू मंडली? ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के सभी पक्ष और विपक्ष के नेता ने विश्व में जाकर एक मत से भारत का पक्ष रखा। यही भारतीय लोकतंत्र की ताकत है।लेकिन राहुल गांधी कभी भी देश के अंदर या देश के बाहर भारत के उपलब्धियों के साथ खड़ा नहीं होते हैं। ट्रंप ने भारत के इकोनॉमी डेड इकोनॉमी कहा तो राहुल गांधी ने भी डेड इकोनॉमी कह दिया। जबकि भारत विश्व की चौथी सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है।राहुल गांधी और उनका कुनवा भारत विरोधी ताकतों का टूल कीट बना हुआ है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, प्रदेश मंत्री नरेश चौहान, मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक रणधीर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे, अभिमन्यु सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस सुभाष कुशवाहा, पूनम गिरी, नगरपरिषद उप सभापति किरण गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, अनुराधा गुप्ता,मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक,अजय पासवान, अजित कुमार, सत्यम सिंह, गोविंद बासु, विजय चौधरी उपस्थित थे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram