परवेज अख्तर/सीवान
चैनपुर थाना में गुरुवार की देर शाम शरारती तत्वों ने थाना में घुसकर उत्पात मचाया है तथा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों के साथ मारपीट की है। हमलावरों की संख्या करीब 10-12 बताई जाती है। इस घटना के बाद थाना परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इस मामले में थानाध्यक्ष विजय रंजन कुमार के बयान पर सात नामजद एवं चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मोहम्मद निजीरउद्दीन आलम, मोहम्मद जुनेद आलम एवं इकबाल अंसारी शामिल हैं। जिनसे पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे कठतल पुल के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना हेलमेट लगाए एक हीं बाइक पर सवार होकर दो युवक तेजी से हसनपुरा की ओर जा रहे थे। जब मैंने पुलिस बलों की मदद से उन्हें रोका तो वे दोनों जवानों के साथ उलझ गए। उन दोनों ने धमकी देते हुए कहा कि चलो थाना पर आकर बताते हैं। गुरुवार की रात करीब नौ बजे जब वाहन चेकिंग एवं विशेष छापेमारी के बाद थाना वापस आया तो करीब चार-पांच बाइक से 10-12 व्यक्ति थाना में पहुंचे और हो-हल्ला एवं गाली गलौज करने लगे। जब उन लोगों को गाली नहीं देने को कहा गया तो वे सभी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों के साथ धक्कामुक्की करने लगे। बता इतनी बढ़ गई कि वे सभी उनकी वर्दी का कालर पकड़कर खींचने लगे तथा जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उन्हें तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को चाेटें आई। इस क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मोहम्मद निजीरउद्दीन आलम, मोहम्मद जुनेद आलम एवं इकबाल अंसारी शामिल हैं।









