✍️ परवेज अख्तर/सीवान
सिवान : आरपीएफ ने ट्रेन में जांच कर दो अवैध वेंडरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। इस मामले में सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उच्चाधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देशन के अनुपालन में आपराधिक गतिविधि की निगरानी के दौरान मैरवा-जीरादेई रेलवे स्टेशन के मध्य गाड़ी संख्या 55056 गोरखपुर छपरा पैसेंजर ट्रेन से बिना किसी प्राधिकार पत्र के अवैध रूप से पानी तथा कच्चा चना बेचते हुए दो अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मैरवा थाना क्षेत्र के सकरा निवासी राहुल कुमार व गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी निवासी जलील अहमद हैं। उनके पास से पानी का बोतल व कच्चा चना बरामद किया गया।
Advertisements










