सिवान :– राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की गोली

Share

✍️ परवेज अख्तर/सीवान

सिवान : जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को कृमि रोधक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। जानकारी के अनुसार बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक मध्य और उच्च विद्यालयों में मंगलवार को प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की देखरेख में एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। प्रखंड के मध्य सह उच्च विद्यालय सदरपुर के प्रधानाध्यापक महबूब आलम ने बताया कि बच्चों में खून की कमी, एनीमिया, कुपोषण, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में दर्द उल्टी और दर्द, वजन में कमी आना यह सब पेट में कृमि के लक्षण हैं। इसलिए सभी बच्चों को कृमि की दवा कम से कम छह महीना में एक बार खाना चाहिए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालयों में बच्चों को दवा खिलाने के साथ-साथ साफ-सफाई, आसपास गंदगी, नाखून साफ और छोटे रखना, हमेशा ढके हुए भोजन करना, स्वच्छ पानी से फल या सब्जियां धोकर खाना, खुले में शौच न करना, हमेशा शौचालय का प्रयोग करना सहित विभिन्न उपाय बताए गए। वहीं दूसरी ओर हसनपुरा में भी व्यापक स्तर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस मौके पर छह से 19 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की देखरेख में, आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से छह आयु के बच्चों को सेविकाओं के नेतृत्व सामुदायिक स्थलों पर आशा द्वारा एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। साथ ही बच्चों को दवा खिलाने के उद्देश्य के बताया गया। वहीं हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के सरेयां स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय में प्रखंड प्रमुख आसिया खातून एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कन्हैया चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इसके अलावा दारौंदा, महाराजगंज, भगवानपुर हाट, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, आंदर, सिसवन, हसनपुरा, गुठनी आदि प्रखंडों में बच्चों को कृमि रोधक दवा खिलाई गई।

Advertisements

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram